मुज़फ़्फ़रपुर के सबसे प्राचीनतम दुर्गास्थान में खुले मां के पट, पौराणिक पांडुलिपि पद्धति से होती आज भी पूजा

Wednesday, Oct 09, 2024-11:37 AM (IST)

मुज़फ़्फ़रपुर: मुज़फ़्फ़रपुर के बाह्रमणटोली महामाया बाबू लेन दुर्गास्थान में मंगलवार की देर संध्या मां दुर्गा के पट खुल गए। यह शहर का सबसे पुराना दुर्गापंडाल है। पट खुलने के बाद भगवती मां की महाआरती की गई। साथ ही वैदिक मंत्रोच्चारण किया गया। वहीं, पट खुलने के साथ ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।

PunjabKesari

साढ़े तीन सौ वर्ष से बैठती है मां की प्रतिमा
पूजन आचार्य डाॅ चंदन उपाध्याय ने बताया कि मुजफ्फरपुर शहर के सबसे प्राचीनतम इस दुर्गा स्थान पर लगभग साढ़े तीन सौ वर्ष पूर्व से लगातार पूजा होती आ रही है। मां दुर्गा माता लक्ष्मी,माता सरस्वती,भगवान कार्तिकेय, भगवान गणेश ,माथे पर भगवान शिव के साथ साथ महिषासुर के साथ रहती है। यहां आज भी हस्तलिखित पूजा पद्धति पांडुलिपि में उपलब्ध है।

PunjabKesari

पूजा यजमान प्रमोद कुमार ओझा,हर्ष,अंशुमन, गुंजन उपाध्याय ने संपन्न किया। पूजा के दौरान भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रभात मालाकार, पंडित ध्रुव दूबे, प्रेमशंकर मिश्र, अमित कुमार, अर्थ, समर्थ, हेमंत कुमार, अनंत आदि मौजूद रहें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static