देश के प्रमुख शक्ति उपासना केंद्रों में शामिल है पटना की नगर रक्षिका मां पटनेश्वरी

Saturday, Oct 24, 2020-12:02 PM (IST)

 

पटनाः देश के प्रमुख शक्ति उपासना केंद्रों में शामिल पटना के पटन देवी मंदिर में विद्यमान मां भगवती को पटना की नगर रक्षिका माना जाता है।

बिहार की राजधानी पटना के गुलजार बाग इलाके में स्थित बड़ी पटन देवी मंदिर परिसर में काले पत्थर की बनी महाकाली, महालक्ष्मी और महासरस्वती की प्रतिमा स्थापित हैं। इसके अतिरिक्त यहां भैरव की प्रतिमा भी है। वहीं एक पौराणिक कथा के अनुसार, माता सती अपने मायके में हो रहे यज्ञ में पति भगवान शंकर को निमंत्रण नहीं मिलने के कारण उनका अपमान सहन नहीं कर सकी और यज्ञ के हवनकुंड में कूद पड़ी। बता दें कि सती के जलते शरीर को लेकर भगवान शिव तांडव करते हुए आकाश मार्ग से चल पड़े।

भगवान शंकर के क्रोध को शांत करने के लिए भगवान विष्णु ने सुदर्शन चक्र चलाया, जिसके बाद मां का शरीर अलग-अलग जगहों पर कट कर गिरा, जो बाद में शक्तिपीठ के रूप में प्रसिद्ध हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static