Road Accident: किशनगंज में ट्रक की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, पति घायल; शादी समारोह से लौट रहे थे तीनों
Thursday, Oct 10, 2024-04:03 PM (IST)
किशनगंज: बिहार में किशनगंज जिले के टाउन थाना क्षेत्र में बुधवार को ट्रक की चपेट में आने से एक महिला और उसके पुत्र की मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ट्रक ने पीछे से बाइक को मारी टक्कर
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गाछपाड़ा वार्ड नंबर 9 निवासी खुशबु बेगम सोमवार को कोचाधामन के बिशनपुर अपने भतीजी की शादी समारोह मे शामिल होने गई थी। वह बुधवार को अपने पति इशहाक आलम और पुत्र रफीक आलम के साथ बाइक से लौट रही थी। इस दौरान महेशबथना गांव के समीप ट्रक ने पीछे से ही बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में खुशबू बेगम और उसके पुत्र रफीक आलम की मौके पर मौत हो गई, जबकि इशहाक आलम गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सूत्रों ने बताया कि घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।