"बिहार के 60 प्रतिशत से अधिक लोग बदलाव चाहते हैं"... प्रशांत किशोर बोले- जनता के पास जन सुराज का बेहतर विकल्प
Friday, Apr 04, 2025-10:12 AM (IST)

Prashant Kishor: जन सुराज (Jan Suraj) के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने दावा किया कि बिहार में 60 प्रतिशत से अधिक लेाग बदलाव चाहते हैं।
प्रशांत किशोर ने गुरुवार को कहा कि जन सुराज किसी जाति, धर्म, संप्रदाय या क्षेत्र विशेष की राजनीति नहीं करता है। हम हर उस बिहारी की राजनीति कर रहे हैं जो बिहार में बदलाव चाहता है। पिछले 30 साल से बिहार में विकल्प की कमी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के डर से मुस्लिम समुदाय राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को वोट देता है लेकिन वर्तमान में बिहार में किसी भी दल का समर्थक हो पर करीब 60 प्रतिशत से ज्यादा लोग नया विकल्प और बदलाव चाहते हैं।
किशोर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता के पास जन सुराज का बेहतर विकल्प है और जन सुराज का वोट बैंक भी वही 60 प्रतिशत लोग हैं जो बिहार में बदलाव चाहते हैं।