ईद पर 459 जगहों पर तैनात होंगे 1000 से अधिक अफसर, अगले आदेश तक सभी अधिकारियों के अवकाश पर रोक
Saturday, Mar 29, 2025-01:44 PM (IST)

Darbhanga News: बिहार में दरभंगा जिला प्रशासन ने ईद-उल-फितर (ईद) को लेकर 459 स्थलों पर 1000 से अधिक दण्डाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करते हुए इस अवसर पर सभी स्तर के पदाधिकारियों, पुलिस कर्मियों, पुलिस पदाधिकारियों के अवकाश पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है।
जिलाधिकारी राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने जिला संयुक्त आदेश जारी करते हुए कहा है कि ईद-उल-फितर का त्योहार चांद के द्दष्टिगोचर होने पर 31 मार्च या 01 अप्रैल 2025 को मनाए जाने की सूचना है। उन्होंने सभी संबंधित दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए इस त्योहार के अवसर पर गुप्त आसूचना संग्रह करते हुए इसकी सूचना तुरन्त विशेष दूत एवं द्रुतगामी साधन से जिला दण्डाधिकारी को अवगत कराने का निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा कि उक्त त्योहार के अवसर पर कभी-कभी असामाजिक तत्वों द्वारा शांति भंग करने के लिए झूठा एवं मिथ्या अफवाह फैलाई जाती है, जिससे गंभीर स्थिति उत्पन्न हो जाती है, ऐसे अफवाहों के खंडन करते हुए अफवाह फैलाने वाले के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
रौशन और रेड्डी ने सभी थानाध्यक्ष, ओ.पी. अध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारी को निदेशित किया है कि शांति व्यवस्था एवं सम्प्रदायिक सौहार्द और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए वे अपने-अपने क्षेत्र में आसूचना का संग्रह करते रहेंगे, साथ ही सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निदेशित किया गया है कि वे अपने-अपने स्तर से ग्राम सेवकों को आवश्यक सूचना संग्रह करने का निर्देश देंगे, जहां भी शांति भंग होने की संभावना हो, तो तुरंत इसकी सूचना जिला मुख्यालय को भी देंगे तथा आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।