Mokama Murder: मोकामा दुलारचंद मर्डर केस में SP का बयान आया सामने, जानें क्या कहा?

Friday, Oct 31, 2025-01:03 PM (IST)

Mokama Murder Case: बिहार की राजधानी पटना से करीब 100 किलोमीटर दूर मोकामा में बृहस्पतिवार को चुनाव प्रचार के दौरान हुई झड़प में जन सुराज पार्टी के स्थानीय उम्मीदवार के समर्थक और गैंगस्टर से नेता बने दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जानें पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस के अनुसार कि सूचना प्राप्त हुई कि तारतर गांव के पास दो पक्षों में मारपीट की घटना हो रही है। इस घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष घोसवरी एवं चुनाव के अवसर पर एरिया डोमिनेशन में लगे बल के साथ तुरंत तारतर गांव पहुँचे। तारतर गांव के पास पहुँचने पर 2-3 चार चक्का वाहन खड़ी पाई गई। वाहन के शीश टुटा हुआ पाया गया। एक वाहन में एक व्यक्ति का शव पाया गया। तारतर गांव में उपस्थित जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी प्रियदर्शी पियूष द्वारा बताया गया कि जन सुराज पार्टी का काफिला चुनाव प्रचार में जा रहा था, उसी क्रम में तारतर गांव एंव बसावनचक के बीच में जदयू पार्टी का काफिला आ रहा था। काफिला आमने-सामने हो गया तो किसी बात को लेकर काफिला के लोगों द्वारा ईट-पत्थरबाजी किया जाने लगा और मारपीट की गई। 

 पुलिस अधीक्षक (SP) ने कहा, "हमें जानकारी मिली है कि दुलारचंद यादव के पैर में गोली लगी थी, लेकिन उनकी मौत वाहन से कुचले जाने के कारण हुई। मृतक का मृत्यु संदेहास्पद परिस्थति में होना प्रतीत होता है।" घटना की जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। 

अनंत सिंह बोले- मुझे नहीं पता कि यह कैसे हुआ

अनंत सिंह ने संवाददाताओं से कहा, "मुझे नहीं पता कि यह कैसे हुआ। जब हम मोकामा टाल क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे थे, तब मेरे विरोधियों ने मेरे काफिले पर हमला किया। मुझे पता है कि राजद उम्मीदवार के पति सूरजभान सिंह इसमें शामिल हैं।" यादव को बिहार के कई शीर्ष नेताओं का करीबी माना जाता था। बता दें कि मोकामा सीट पर जनता दल (यू) के कद्दावर नेता अनंत सिंह और राजद की वीणा देवी मैदान में हैं। मोकामा में छह नवंबर को मतदान होगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static