मधुबनी में करोड़ों की लागत से बना "मिथिला हाट"...CM नीतीश ने किया उद्घाटन

Wednesday, Jan 11, 2023-06:26 PM (IST)

मधुबनी(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के मधुबनी के झंझारपुर स्थित एनएच 57 के किनारे मिथिला हाट को दिल्ली हाट के तर्ज पर बनाया गया है। इस हाट में कुल 50 दुकानें हैं। इसके अलावा कैफेटेरिया की भी सुविधा उपलब्ध है। मिथिला हॉट को 26 एकड़ में 13 करोड़ की लागत से तैयार करवाया गया है। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने आज मिथिला हाट का निरीक्षण और उद्घाटन किया। इस दौरान जल संसाधन व सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा सहित कई नेता मौजूद रहें। 

PunjabKesari

मिथिला हाट में एक तालाब का भी जीर्णोद्धार किया गया है, जिसको पर्यटकों के सुविधा के लिए बनाया गया है। इसमें वोटिंग की भी सुविधा होगी। साथ ही मछली पालन भी किया जाएगा। मिथिला की अपनी अलग पहचान है। इसकी सांस्कृतिक विरासत काफी समृद्ध है। मिथिला क्षेत्र की पहचान मिथिला पेंटिंग से भी होती है। मधुबनी में मिथिला हाट के खुल जाने से मिथिला पेंटिंग से जुड़े कलाकार काफी खुश है।

PunjabKesari

आज यानी 11 जनवरी को समाधान यात्रा को लेकर सीएम नीतीश कुमार मधुबनी पहुंचे और अररिया संग्राम गांव में करोड़ो की लागत से बने मिथिला हाट का निरीक्षण और उद्घाटन किया।

PunjabKesari

ग्रामीणों ने बताया कि मिथिला हॉट बनने से आसपास के इलाके के लोगों को रोजगार मिलेगा। वह इस मिथिला हाट के बनने से काफी खुश हैं।

PunjabKesari

गौरतलब हो कि मिथिला हॉट को 26 एकड़ में 13 करोड़ की लागत से तैयार करवाया गया है। यहां मिथिलांचल की कला और संस्कृति को करीब से देखने को मिलेगी। मिथिला अर्बन हाट में मिथिलांचल की सभ्यता-संस्कृति, विरासत, खान पान, वेशभूषा और रहन-सहन का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा।

PunjabKesari

बता दें कि यहां पर आने वाले पर्यटक एक ही सेंटर पर मिथिला की पेंटिंग, सिक्की आर्ट, गीत -संगीत का आनंद ले सकेंगे।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static