मधुबनी में करोड़ों की लागत से बना "मिथिला हाट"...CM नीतीश ने किया उद्घाटन
Wednesday, Jan 11, 2023-06:26 PM (IST)

मधुबनी(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के मधुबनी के झंझारपुर स्थित एनएच 57 के किनारे मिथिला हाट को दिल्ली हाट के तर्ज पर बनाया गया है। इस हाट में कुल 50 दुकानें हैं। इसके अलावा कैफेटेरिया की भी सुविधा उपलब्ध है। मिथिला हॉट को 26 एकड़ में 13 करोड़ की लागत से तैयार करवाया गया है। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने आज मिथिला हाट का निरीक्षण और उद्घाटन किया। इस दौरान जल संसाधन व सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा सहित कई नेता मौजूद रहें।
मिथिला हाट में एक तालाब का भी जीर्णोद्धार किया गया है, जिसको पर्यटकों के सुविधा के लिए बनाया गया है। इसमें वोटिंग की भी सुविधा होगी। साथ ही मछली पालन भी किया जाएगा। मिथिला की अपनी अलग पहचान है। इसकी सांस्कृतिक विरासत काफी समृद्ध है। मिथिला क्षेत्र की पहचान मिथिला पेंटिंग से भी होती है। मधुबनी में मिथिला हाट के खुल जाने से मिथिला पेंटिंग से जुड़े कलाकार काफी खुश है।
आज यानी 11 जनवरी को समाधान यात्रा को लेकर सीएम नीतीश कुमार मधुबनी पहुंचे और अररिया संग्राम गांव में करोड़ो की लागत से बने मिथिला हाट का निरीक्षण और उद्घाटन किया।
ग्रामीणों ने बताया कि मिथिला हॉट बनने से आसपास के इलाके के लोगों को रोजगार मिलेगा। वह इस मिथिला हाट के बनने से काफी खुश हैं।
गौरतलब हो कि मिथिला हॉट को 26 एकड़ में 13 करोड़ की लागत से तैयार करवाया गया है। यहां मिथिलांचल की कला और संस्कृति को करीब से देखने को मिलेगी। मिथिला अर्बन हाट में मिथिलांचल की सभ्यता-संस्कृति, विरासत, खान पान, वेशभूषा और रहन-सहन का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा।
बता दें कि यहां पर आने वाले पर्यटक एक ही सेंटर पर मिथिला की पेंटिंग, सिक्की आर्ट, गीत -संगीत का आनंद ले सकेंगे।