Budget 2023: केंद्रीय आम बजट पर बोले मंत्री श्रवण कुमार- केंद्र में बैठने वालों को बिहार के विकास की चिंता नहीं
Wednesday, Feb 01, 2023-01:58 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश किया। वहीं इस पर मंत्री श्रवण कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्र में बैठने वालों को बिहार की चिंता नहीं है। इसलिए बिहार के विकास पर ये ध्यान नहीं देते।
"कुशवाहा बताएं कौन सा पद आपको झुनझुना नहीं लगेगा"
श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार की उपेक्षा करते है, जो युवा को रोजगार देने की बात कह रहे है वो डेटिंग-पेंटिंग करके बात को चला रहे है। पहले भी 2 करोड़ नौकरी दे रहे थे, बाद में इसे जुमला बता दिया। उनका काम देश को बनाने का नही तोड़ने वाला है। वहीं श्रवण कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा पर हमला करते हुए कहा कि वह बताएं कि कौन सा पद उनके लिए फिट रहेगा कौन सा पद उनको झुनझुना नहीं लगेगा, जितना सम्मान उनको जेडीयू ने दिया है, उतना किसी को नहीं मिला।
बिहार के साथ सौतलेपन का व्यवहार हुआः मद्य निषेध मंत्री
वही मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि बिहार के साथ सौतलेपन का व्यवहार हुआ है हमारी मांग रही है विशेष राज्य दर्जा की वह नहीं मिला और केंद्र से प्रायोजित योजना का पैसा भी समय पर नहीं मिलता है।