अब कोरोना की चपेट में आए बिहार सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी, संपर्क में आए लोगों से की ये अपील

Tuesday, Jan 11, 2022-01:11 PM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है। आम जनता के साथ-साथ नेता भी संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। इसी कड़ी में अब बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी भी कोरोना की चपेट में आए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

मंत्री सम्राट चौधरी ने ट्वीट कर लिखा, "कोरोना टेस्ट कराने पर मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अतः पिछले 48 घंटे में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि अपना जांच जल्द से जल्द करवाएं। मेरा आप सभी से अनुरोध है कोरोना एक बार फिर तेजी से फैल रहा है, सावधान रहें और गाइडलाइंस का पालन करें।"

बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद सांसद मनोज झा, हम अध्यक्ष जीतन राम मांझी एवं उनका परिवार, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं रेणु देवी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static