‘जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे आरोपी’, नाबालिग के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में परिजनों से मिले मंत्री
Thursday, Dec 19, 2024-04:03 PM (IST)
औरंगाबाद: बिहार सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री जनक चमार बीते रात्रि औरंगाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के माली थानाक्षेत्र के एक गांव में कुछ दिन पूर्व हुए नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला और उसके बाद हत्या का मामला प्रकाश में आया है जो काफी निंदनीय है। पुलिस प्रशासन अपना कार्य कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवारों से मिलकर घटना की जानकारी ली है...