गंगा जल के नाम पर बिहार के जनमानस को सपना दिखाकर कुर्सी बचा रहे है नीतीश कुमारः गिरिराज सिंह

Tuesday, Nov 29, 2022-01:46 PM (IST)

बक्सरः बिहार के बक्सर पहुंचे केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रेस को संबोधित करते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नल जल के जगह गंगा जल के नाम पर अब बिहार के जनमानस को सपना दिखा कर नीतीश कुमार कुर्सी बचा रहे है।

मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि शराबबंदी कानून के तहत हर घर शराब पहुंचाने के बाद अब प्रायश्चित करने के लिए गंगाजल पहुंचा रहे हैं, जहां पूरे बिहार में जल नल फ्लॉप है। उन्होंने कहा कि राहुल और खड़गे को आर.एस.एस को जानने के लिए कई जन्म लेने होंगे। चाइना से सीख कर राहुल बोलते हैं कि गुजरात चुनाव में कांग्रेस अपनी सीट बचाए। राहुल गांधी मुल्ला मौलबी बन कर भारत जोड़ो यात्रा कर रहे है, जहां टुकड़े-टुकड़े गैंग को जोड़ने का काम कर रहे है। साथ ही कहा कि धर्म परिवर्तन पर कानून बनना चाहिए।

केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री ने ओवैसी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन्होंने हमारे देश का बंटवारा किया, हमारे पूर्वजों से एक भूल अगर ना हुई होती तो जहां टोटल ट्रांसफर हो गया होता और आज दोबारा ओवैसी जैसा जिन्ना हमारे देश में पैदा नहीं होता, जो समाज में विषमता पैदा करना चाहता है। साथ ही उन्होंने कहा कि देश की समृद्धि ज्यादा जरूरी है या हर चीज में मुसलमान। हमने कभी नहीं कहा कि सारे हिंदू एक हो जाओ, लेकिन वह तो बराबर करते हैं कि मुसलमानों एक हो जाओ। देश के अंदर वोट मांगते हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू मुसलमान करके, अगर ओवैसी ऐसा करेंगे तो प्रतिक्रिया भी स्वाभाविक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static