मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी को दिया चैलेंज, कहा- किस अपराधी को कौन नेता सत्ता का संरक्षण दे रहा, उसका नाम बताएं
Friday, Aug 23, 2024-05:10 PM (IST)
पटनाः बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने राजद नेता तेजस्वी यादव के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव को चैलेंज करते हुए कहा कि वो जो आरोप लगाते हैं कि सत्ता संरक्षित अपराधी बिहार में है तो एक भी नाम का खुलासा करे कि किस अपराधी को कौन नेता सत्ता का संरक्षण दे रहा है।
"ऑर्गेनाइज्ड क्राइम नहीं हो रहा"
मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि ये नीतीश कुमार का राज है। यहां कोई जबरदस्ती किसी से 5 रुपया भी चंदा नहीं लेता है। यहां ओर्गनाइज क्राइम नहीं होता है, जैसा इनके पिता जी के राज में होता था। पूरे बिहार मे अपहरण का नींव इनके पिता जी ने रखा था। उन्होंने कहा कि ये भोरे-भोरे ट्वीट कर देते है नेता प्रतिपक्ष है तो मीडिया इसको उठा लेता है।
अशोक चौधरी ने कहा कि इसका कोई मतलब नहीं है। वह क्राइम बुलेटिन जारी कर रहे हैं, जिनके पिता के राज में 15 साल तक 118 नरसंहार हुए।