जातीय सर्वेक्षण रिपोर्ट पर बोले मंत्री आलोक मेहता- BJP आरक्षण के खिलाफ रही है, उन्हें सर्वे रिपोर्ट से लेना चाहिए सबक
Tuesday, Oct 10, 2023-05:13 PM (IST)

पटनाः बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता (Minister Alok Mehta) ने जातीय सर्वेक्षण रिपोर्ट को सही करार दिया। उन्होंने कहा कि जो लोग आरक्षण का खिलाफत करते थे, उन लोगों को अब आरक्षण देना होगा।
'भाजपा आरक्षण के खिलाफ'
आलोक मेहता ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार आरक्षण के खिलाफ रही हैं। लेकिन अब उन्हें भी जातीय सर्वेक्षण रिपोर्ट से सबक लेना चाहिए। एक सवाल के जवाब में आलोक मेहता ने यह भी कहा कि जो जातीय सर्वेक्षण रिपोर्ट आया है, उसके आधार पर आने वाले समय में बहुत कुछ बदला-बदला नजर आएगा। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले बिहार सरकार ने जाति आधारित सर्वेक्षण के आंकड़े जारी कर दिए है। जातिगत सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार बिहार की कुल जनसंख्या 130725310 में से 63 प्रतिशत लोग अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) श्रेणी से हैं।
सर्वेक्षण के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार की आबादी में 19 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति (एससी) हैं जबकि एक प्रतिशत लोग अनुसूचित जनजाति (एसटी) से आते हैं। वहीं, रिपोर्ट को लेकर सियासत जारी है, जहां कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, समेत तमाम विपक्षी दल इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं। साथ ही केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साध रहे हैं तो वहीं, भाजपा इस रिपोर्ट पर कई सवाल उठा रही है।