VIDEO: नक्सलियों के गढ़ से निकली ''जलपरी'', बदल डाली गांव की पहचान, नीतीश सरकार से कोच-स्वीमिंग पूल की मांग
Saturday, Mar 09, 2024-01:10 PM (IST)
बेगूसराय: कौन कहता है कि, आसमां में सुराग हो नहीं सकता एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो....मन में यही जज्बात लेकर सफलता की नई ऊंचाइयों को छूने वाली बेगूसराय की जलपरी पायल पंडित ने सीमित संसाधनों के बावजूद भी तैराकी के क्षेत्र में देश भर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। खास बात यह की पायल उस नक्सल प्रभावित इलाके से ताल्लुक रखती है जहां रात तो छोड़िए दिन में भी महिलाएं घर से निकलने से परहेज करती थी।