थाने में महिला से मालिश करवाने वाले दारोगा को 3 सप्ताह बाद मिला इनाम, SP ने इस थाने का बनाया प्रभारी

Wednesday, May 25, 2022-12:40 PM (IST)

 

सहरसाः बिहार पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल उठाता हुआ मामला सामने आया है, जहां पर सहरसा से थाने में महिला से मालिश करवाने वाले दारोगा को 3 सप्ताह के भीतर इनाम मिल गया। एसपी ने उन्हें बसनही थाने का प्रभारी बना दिया है। वहीं इस घटना के बाद एक बाद फिर बिहार पुलिस चर्चा में आ गई है।

दरअसल, दरहट्टा चौकी प्रभारी शशिभूषण सिन्हा द्वारा एक मजबूर फरियादी महिला का फायदा उठाने का मामला सामने आया था। थाना प्रभारी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक महिला से अपने निर्वस्‍त्र शरीर पर मालिश करवाते दिख रहे थे। हैरत की बात तो यह थी कि थाना प्रभारी ने यह सब पुलिस स्‍टेशन के अंदर करवाया। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।

वहीं इस मामले में एसपी लिपी सिंह ने कहा था कि दरहट्टा चौकी प्रभारी शशिभूषण सिन्हा का आचरण अनुशासनहीनता और उद्दडंता के समान है। हमने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static