कठुआ आतंकी हमले पर बोले मनोज झा- धारा 370 हटाए जाने के बाद क्या ये सामान्य हालात के लक्षण हैं?
Tuesday, Jul 09, 2024-02:37 PM (IST)

दिल्ली/पटनाः जम्मू कश्मीर के कठुआ आतंकी हमले पर राजद नेता मनोज कुमार झा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उन परिवारों पर क्या बीत रही होगी यह कल्पना के परे है। बड़ी-बड़ी बातें हो रही थीं कि धारा 370 हटाए जाने के बाद हालात सामान्य होंगे। क्या ये सामान्य हालात के लक्षण हैं?
"कहीं कुछ कमी है..."
मनोज कुमार झा ने कहा कि कहीं कुछ कमी है, जिसे या तो हमारे दिल्ली के बड़े लोग समझ नहीं पा रहे हैं या उस स्तर का चिंतन नहीं कर रहे हैं। वहीं, JDU प्रवक्ता केसी त्यागी ने कठुआ आतंकी हमले पर कहा कि ये पाकिस्तान के इशारे पर आतंकवादी संगठनों द्वारा की गई कायरतापूर्ण कार्रवाई है। हमारे वीर सैनिक इसका कड़ाई से जवाब देंगे।
हाई अलर्ट के बीच सबसे बड़ा आतंकी हमला
उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के बिलावर उपजिले में बदनोता के बरनूड इलाके में जेंडा नाले के पास सेना के एक वाहन पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए वहीं पांच अन्य बुरी तरह से घायल हो गए। हाई अलर्ट और हमले के इनपुट के बीच जम्मू-कश्मीर में एक माह में सबसे बड़ा आतंकी हमला अंजाम दिया गया।