शराबी गाना बजा और मंत्री जी ने मचाया बवाल: चियर्स गर्ल्स के साथ लगाए ऐसे ठुमके, लोग भूल गए दूल्हा-दुल्हन को!
Friday, Nov 28, 2025-09:12 PM (IST)
Manohar Lal Mannu Kori viral dance: उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री मनोहर लाल ‘मन्नू कोरी’ एक बार फिर अपने बिंदास अंदाज की वजह से सुर्खियों में हैं। इस बार मामला है ललितपुर में एक शादी समारोह का, जहां अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘शराबी’ का सदाबहार गाना “इंतकाम देखेगा… नहीं नहीं, दे दे प्यार दे…” बजते ही मंत्री जी खुद को रोक नहीं पाए और सीधे डीजे-आर्केस्ट्रा के मंच पर चढ़ गए।
मंच पर मौजूद डांसर्स और चियर्स गर्ल्स के साथ मंत्री जी ने पूरे जोश के साथ ठुमके लगाए। शादी में मौजूद लोग इतने उत्साहित हो गए कि मन्नू कोरी पर 10, 20 और 50 के नोटों की बारिश करने लगे। किसी मेहमान ने यह पूरा नजारा मोबाइल में कैद कर लिया और कुछ ही घंटों में वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि “दे दे प्यार दे” मन्नू कोरी का सबसे पसंदीदा गाना है। पहले भी वे कई धार्मिक आयोजनों, सामाजिक समारोहों और चुनावी रैलियों के बाद इसी गाने पर जमकर थिरकते नजर आ चुके हैं। उनका यह हल्का-फुल्का और मिलनसार अंदाज क्षेत्र में उन्हें बेहद लोकप्रिय बनाता है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रतिक्रियाओं का तांता लग गया। कुछ यूजर्स ने लिखा – “ये है असली जननेता, जनता की खुशी में शामिल होता है”, तो कुछ ने कहा – “मंत्री जी का मस्ती मूड ऑन है, कोई टेंशन नहीं!” वहीं कुछ लोगों ने इसे निजी पल बताकर सपोर्ट किया। कुल मिलाकर वीडियो ने इंटरनेट पर खूब धमाल मचाया हुआ है।

