बिहार में बदलाव के लिए मिला जनादेश, NDA ने हेराफेरी कर बना ली सरकारः भाकपा-माले

12/1/2020 11:43:08 AM

दरभंगाः भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेलिनवादी (भाकपा-माले) ने सोमवार को कहा कि राज्य में बदलाव के लिए जनादेश मिला लेकिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक (गठबंधन) ने हेराफेरी कर सरकार बना ली।

भाकपा-माले के पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेन्द झा ने कहा कि बिहार की जनता ने बदलाव का जनादेश दिया है लेकिन हेराफेरी से सरकार बनाई गई है। उन्होंने कहा कि मजबूत विपक्ष चुनाव में उठे जनमुद्दे को लागू करने को लेकर सरकार पर चौतरफा दबाव बनाएगी। मिथिलांचल में महागठबंधन के कमजोर प्रदर्शन के प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि निश्चय ही महागठबंधन का प्रदर्शन निराशाजनक है और इसकी समीक्षा महागठबंधन के स्तर पर संबंधित दल कर रहे हैं।

धीरेन्द झा ने जोर देते हुए कहा कि दक्षिण बिहार में भाजपा को कमजोर करने में माले की बड़ी भूमिका है और अब मिथिलांचल-सीमांचल में भाजपा को कमजोर करने की खास योजना और आंदोलन भाकपा माले बनाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static