पटना में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, गंगा नदी में डूबने से 3 युवकों की मौत, मौके पर मची चीख-पुकार

Thursday, Oct 06, 2022-02:56 PM (IST)

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): बिहार की राजधानी पटना में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया, जहां गंगा नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। 

मूर्ति विसर्जन के लिए गए थे करीब 40 लोग
जानकारी के अनुसार, घटना जिले नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर घाट की है। बताया जा रहा है कि नंदलाल छपरा से मूर्ति विसर्जन के लिए करीब 30 से 40 लोग एक साथ चले थे और नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर घाट पर मूर्ति विसर्जन करने के लिए गाड़ियों के साथ पहुंचे थे। लेकिन जैसे ही माता की मूर्ति को लेकर सभी लोग गंगा नदी में उतरे वैसे ही तीन युवक गंगा की गहराई में डूब गए जिसके बाद उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। 

मछुआरों की मदद से निकाले शव 
आनन-फानन में नदी थाना को घटना की सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय मछुआरों की सहायता से उन तीनों युवकों को खोज निकाला, जिसके बाद मृत युवकों के शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। फिलहाल, पुलिस द्वारा घटना की छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static