VIDEO: ‘2025 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के पास कोई मुद्दा नहीं है’, BJP नेता ऋतुराज सिन्हा ने NDA की मजबूती का दिया संदेश
Saturday, Sep 13, 2025-02:46 PM (IST)
बक्सर: बक्सर जिले के ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के हाई स्कूल मैदान में एनडीए की एक सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर बीजेपी नेता ऋतुराज सिन्हा ने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा। सिन्हा ने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह से मुद्दा विहीन हो चुका है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि महागठबंधन कभी वोट चोरी की बात करता है तो कभी प्रधानमंत्री को अपमानित करता है। यहां तक कि नीतीश कुमार द्वारा किए गए विकास कार्यों का श्रेय लेने की भी कोशिश करता है। लेकिन जनता सब जानती है और वह अब 90 के दशक के हालात में लौटने के मूड में बिल्कुल नहीं है....