VIDEO: Rahul Gandhi के समर्थन में सड़कों पर उतरा महागठबंधन, कहा- ये हिटलरशाही है, सदस्यता लेना होगा वापिस
Tuesday, Mar 28, 2023-09:50 AM (IST)
पटनाः राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता समाप्त किए जाने को लेकर देशभर में कांग्रेस का विऱोध प्रदर्शन तो वहीं राहुल गांधी के समर्थन में बिहार में विपक्ष मना रहा है ब्लैक डे। महागठबंधन के एमएलए और एमएलसी ने काली पट्टी और काले कपड़े पहनकर बिहार विधानमंडल के बाहर किया जमकर विरोध प्रदर्शन। केंद्र की मोदी सरकार पर साधा निशाना। विधायक कांग्रेस शकील अहमद खां ने कहा- हमला तो राहुल गांधी पर 8 साल से चलता आ रहा है, लेकिन यह जो हमला हुआ और जो इतनी जल्दीबाजी दिखाई गई इसका मतलब कहीं न कहीं घालमेल है।