महाबोधि मंदिर में बढ़ी Security: दिल्ली Blast के बाद गया में अलर्ट, हर एंट्री पॉइंट पर सख्त जांच
Thursday, Nov 13, 2025-06:15 PM (IST)
Mahabodhi Temple Security: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार धमाके के बाद बिहार में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। खासतौर पर गया जिले में स्थित Mahabodhi Temple (महाबोधि मंदिर) में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
कई लेयर की Security Check, लगेज स्कैनर से जांच
महाबोधि मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर गर्भगृह (Sanctum Area) तक कई लेयर में Checking Points बनाए गए हैं। हर आने-जाने वाले श्रद्धालु की तलाशी ली जा रही है। लगेज स्कैनर से जांच की जा रही है और हर मूवमेंट पर CCTV कैमरों से नजर रखी जा रही है। सुरक्षा कर्मियों को कंट्रोल रूम से लगातार Alert Monitoring के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा।
2013 Blast के बाद से बढ़ी सतर्कता
बता दें कि 2013 में महाबोधि मंदिर परिसर में एक के बाद एक कई विस्फोट हुए थे, जिसमें कुछ लोग घायल हुए थे। हालांकि तब बड़ी जान-माल की हानि नहीं हुई थी, लेकिन घटना के बाद से मंदिर की सुरक्षा को लेकर लगातार सतर्कता बरती जा रही है।
सिटी एसपी बोले – “एडवाइजरी जारी, सभी सुरक्षा एजेंसियां Alert”
सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि दिल्ली में धमाके के बाद पुलिस मुख्यालय से एडवाइजरी जारी की गई है। इसके तहत एयरपोर्ट, महाबोधि मंदिर, विष्णुपद मंदिर और अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर सुरक्षा-व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। उन्होंने कहा, “सुरक्षा बलों को ब्रीफ किया गया है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत साझा करने का निर्देश दिया गया है ताकि तत्काल कार्रवाई हो सके।”
मॉक ड्रिल भी की गई
सिटी एसपी ने बताया कि Mock Drill भी की गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति में पुलिस, सीआईएसएफ और अन्य एजेंसियों के बीच समन्वय बना रहे।
पर्यटकों की भीड़ के बीच बढ़ी सतर्कता
इस समय गया में पर्यटकों और विदेशी श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ी है। Thailand, Japan, Sri Lanka, Vietnam, Bhutan जैसे देशों से बौद्ध भिक्षु यहां साधना और Bodhi Tree के नीचे ध्यान करने पहुंच रहे हैं। सुरक्षा कारणों से Mahabodhi Temple के बाहरी परिसर में वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक है। मंदिर परिसर को “No Vehicle Zone” घोषित किया गया है।

