Bihar Weather Update:बिहार में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, कई जिलों में फसलों को भारी नुकसान
Sunday, Nov 02, 2025-08:12 AM (IST)
Bihar Weather Update: उत्तरी बंगाल की खाड़ी (North Bay of Bengal) में बने Low-Pressure Area की वजह से बिहार, झारखंड और ओडिशा के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। पिछले चार दिनों से प्रदेश का मौसम पूरी तरह बदल चुका है — कहीं रुक-रुक कर बारिश, तो कहीं घने बादल और ठंडी हवाएं चल रही हैं।
IMD (India Meteorological Department) के अनुसार, चक्रवात ‘Mocha’ के अवशेष अभी भी प्रभाव दिखा रहे हैं, जिससे बिहार और गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में Heavy Rain Alert जारी है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बताया कि Patna, Darbhanga, Purnea, Kishanganj, Muzaffarpur सहित कई जिलों में शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।
तापमान में 2 से 6 डिग्री तक की गिरावट आई है। हालांकि रविवार से बारिश में कमी आने की उम्मीद है, लेकिन आसमान में बादल और ठंडी हवाएं जारी रहेंगी।
धान की फसल पर बारिश की मार, किसान परेशान
नवंबर का पहला हफ्ता कटाई का समय होता है, लेकिन इस बार बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। Purnea, Gopalganj, Darbhanga, Muzaffarpur और Champaran जिलों में धान की कटी फसल सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है। किसान खलिहानों और खेतों से पानी निकालने में जुटे हैं।
Agriculture Department (कृषि विभाग) ने फसल क्षति का आकलन शुरू कर दिया है और सोमवार तक सभी जिलों से रिपोर्ट मांगी गई है। अगर नुकसान 33% से अधिक पाया जाता है तो Crop Compensation (फसल मुआवजा) दिया जाएगा।
ठंडी हवाओं से बढ़ी सर्दी, घटी बिजली की खपत
लगातार रुक-रुक कर हुई बारिश से Pink Winter (गुलाबी ठंड) का एहसास बढ़ गया है। पटना का अधिकतम तापमान 23.8°C और न्यूनतम 22.1°C दर्ज हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक अगले सप्ताह तक सुबह और शाम में ठंड और बढ़ेगी। वहीं Electricity Load में बड़ी गिरावट आई है। जून में जहां पटना का लोड 885 मेगावाट था, वहीं अब यह घटकर 399 मेगावाट रह गया है। कारण — एसी और कूलर के इस्तेमाल में भारी कमी।
IMD के अनुसार, नवंबर में देश के ज्यादातर हिस्सों में दिन का तापमान सामान्य से कम रहेगा, लेकिन रातें अपेक्षाकृत गर्म हो सकती हैं। La Niña की स्थिति December 2025 से February 2026 तक जारी रह सकती है। इससे सर्दी के पैटर्न में बदलाव आएगा — “दिन में हल्की धूप, रातें गर्म” वाला मौसम देखने को मिलेगा।

