कोरोना के चलते सीतामढ़ी में 20 जुलाई तक लॉकडाउन, गाइडलाइन जारी

7/13/2020 12:25:25 PM

सीतामढ़ीः बिहार में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई जिलों में लॉकडाउन किया जा रहा है। इसी बीच अब सीतामढ़ी जिला प्रशासन ने भी बंद की घोषणा कर दी है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा नई गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है।

जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिले में 13 जुलाई से 20 जुलाई तक लॉकडाउन किया गया है। रात्रि 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्य लागू रहेगा। वहीं लॉकडाउन के दौरान क्या खलेगा और क्या बंद रहेगा, इसके लिए जिल प्रशासन ने कई दिशा निर्देश जारी किए हैं।
PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesariबता दें कि सीतामढ़ी में कुल 189 कोरोना संक्रमित मरीज थे, जिसमें 147 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो के घर जा चुके हैं। वहीं जिले में अभी 39 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा सीतामढ़ी में कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो चुकी है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static