Darbhanga News: शराब तस्कर को 10 वर्ष का कठोर कारावास, एक लाख रुपए का अर्थदंड भी लगा

Thursday, Mar 07, 2024-05:34 PM (IST)

दरभंगा: जिला न्याय मंडल, दरभंगा के उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश राम झा की अदालत ने बुधवार को एक शराब तस्कर को दस वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है।

विशेष लोक अभियोजक हरेराम साहू ने बताया कि 2937 लीटर विदेशी शराब के साथ पकड़ाये ट्रक चालक हरियाणा के गुरुगांव जिला के पटौदी थानान्तर्गत बब्बर साह गांव निवासी लक्ष्मीनारायण के पुत्र राकेश कुमार को बुधवार को दस साल की कारावास की सजा सुनाई गयी है।

दोषी को दस वर्ष के कठोर कारावास की सजा के अतिरिक्त एक लाख रुपये अर्थदंड की सजा भी सुनाई गई है। अर्थदंड नहीं जमा करने पर दोषी को छह माह अतिरिक्त सजा भुगतने का प्रावधान किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static