उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं का हमला, आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल
Thursday, Aug 22, 2024-04:36 PM (IST)
बेतिया: बिहार में शराब तस्करों के हौसले बुलंद हैं। शराब की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है। वहीं तस्कर पुलिस टीमों पर भी हमला करने से भी नहीं चूक रहे हैं। इसी तरह का एक मामला बेतिया से सामने आया है, जहां छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर तस्करों ने हमला कर दिया। वहीं इस घटना में उत्पाद विभाग की टीम के कई जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक,घटना गुरुवार यानी आज सुबह आठ बजे नौतन थाना क्षेत्र के शिवराजपुर पंचायत के वार्ड नंबर की है। घटना के संबंध में उत्पाद अधीक्षक बेतिया ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में शराब की खेप शिवराजपुर छरकी गांव में पहुंच रही है । जिसके बाद कार्रवाई के लिए एक्साइज ड्यूटी पर पुलिस शिवराजपुर में छापेमारी करने गई थी, इसी दौरान तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस घटना में आधा दर्जन जवान घायल हैं, जिनका इलाजस जीएमसीएच बेतिया में चल रहा है। वहीं पुलिसकर्मियों पर हमला कर तस्कर मौके से फरार हो गए।
हमले के बाद घटनास्थल पर नौतन थाना पुलिस भी पहुंची व शराब माफियाओं की तलाश में जुट गई है।