औरंगाबाद में कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजलीः अलग-अलग स्थानों में वज्रपात से 4 लोगों की मौत, कई घायल
Thursday, Aug 01, 2024-02:02 PM (IST)
पटनाः बिहार के औरंगाबाद में बीते बुधवार को भारी बारिश हुई। इसी बीच प्रदेश में आसमान से आकाशीय बिजली कहर बनकर गिरी। अलग-अलग स्थानों में वज्रपात से 4 लोगों की मौत हो गई, जिसमें तीन महिला और एक पुरुष था। वहीं इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया है।
खेतों से काम कर घर लौट रहे थे लोग
जानकारी के अनुसार, सभी लोग खेतों से काम कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान बारिश के साथ आसमानी आफत कहर बनकर टूटी। इस हादसे में चार लोगों की जान चली गई जबकि कुछ लोग घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान बारूण थाना क्षेत्र के छक्कन बिगहा गांव निवासी राम अवतार सिंह की पत्नी सोनहल देवी (60), रेड़िया गांव निवासी विनय पाल की पत्नी जैतरी देवी, मदनपुर थाना क्षेत्र के पिरवां गांव निवासी राजगीर महतों के पुत्र महेश प्रसाद (40) तथा टंडवा थाना क्षेत्र के खजूरी महेश गांव निवासी रामदहीन पासवान की पत्नी इंद्रावती देवी (55) के रूप में हुई है।पुलिस सभी शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस घटना के बाद मृतकों के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
वहीं, इस संबंध में औरंगाबाद के जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि सभी मृतकों के आश्रितों को मुआवजा राशि दी जाएगी। उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि बारिश के दौरान बाहर न निकले और वज्रपात को लेकर आपदा विभाग के जारी निर्देशों की पालना करें।