भूमि विवाद को लेकर LIC अधिकारी की पीट पीटकर हत्या, लोजपा के महानगर अध्यक्ष पर लगा आरोप

Sunday, Feb 28, 2021-05:36 PM (IST)

 

नालंदाः बिहार में आए दिन अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बेखौफ अपराधी पुलिस को चुनौती देते हुए बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बक्सर जिले का है, जहां पर भूमि विवाद को लेकर दबंगों ने एलआईसी अधिकारी को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं हत्या का आरोप लोजपा के महानगर अध्यक्ष छोटे लाल यादव पर लगा है।

जानकारी के अनुसार, घटना बिहार थाना के झिंगनागर मोहल्ले की है, जहां पर प्रवीण कृष्ण की 5 कट्ठा जमीन है, जिस पर दबंगो ने कब्जा कर लिया। कोर्ट का निर्णय पक्ष में होने पर तीनों भाई जेसीबी लेकर जमीन को कब्जामुक्त करवाने गए। इसी बीच लोजपा नेता ने सहयोगियों के साथ मिलकर तीनों भाइयों की लाठी डंडों से वार कर दिया। पिटाई के दौरान एलआईसी अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही अन्य 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

वहीं थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। बता दें कि मृतक प्रवीण कृष्ण दिल्ली एलआईसी में वरीय विकास अधिकारी थे। जख्मी भाई सुदर्शन कृष्ण और कैप्टन सुजीत कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static