बकाया मानदेय की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे वार्ड सचिवों पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां

7/30/2021 1:07:55 PM

पटनाः बिहार में बकाया मानदेय का भुगतान एवं नौकरी स्थाई करने की मांग लेकर पटना के गांधी मैदान से विधानसभा की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे वार्ड सचिवों को रोकने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।

बकाया मानदेय का भुगतान करने और नौकरी स्थायी करने की मांग को लेकर राज्य भर से पटना पहुंचे वार्ड सचिवों ने गांधी मैदान में जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद वे विधानसभा की ओर बढ़ने लगे। तभी पुलिस ने उन्हें कारगिल चौक पर रोक लिया। पुलिसकर्मियों ने आक्रोशित वार्ड सचिवों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा, जिसमें कई लोग घायल हो गए।
PunjabKesari
पुलिस ने कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर प्रदर्शन कर रही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का भी प्रयोग किया। एक वार्ड सचिव ने कहा कि उन्हें नियोजित हुए करीब चार वर्ष हो गए लेकिन अभी तक उनके मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। जबतक सरकार उनकी मांग नहीं मानती तबतक वार्ड सचिवों का प्रदर्शन चलता रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static