शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज गलत, नीतीश के पास लाठी ही एक इलाजः चिराग पासवान

Saturday, Jul 01, 2023-06:44 PM (IST)

पटनाः राजधानी पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है। वहीं लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि हम नियोजित शिक्षकों और शिक्षक अभ्यर्थियों की तमाम मांगों के साथ हैं। साथ ही चिराग ने अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज का जिम्मेदार नीतीश कुमार को ठहराया हैं।

"जब युवा नौकरी मांगता है तो नीतीश सरकार उसका जवाब..."
दरअसल, चिराग पासवान ने प्रदेश कार्यालय कृष्णापुरी में सुशील कुमार को पार्टी में सदस्यता दिलाते हुए तथा मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सुशील कुमार सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता हैं, जो सीतामढ़ी जिले से आते हैं। आज अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ लोजपा रामविलास में शामिल हुए हैं। वहीं, शिक्षक अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश सरकार सुशासन का दावा करती है। आज विद्यार्थी सड़क पर उतरते हैं तो लाठी चलती है। शिक्षक सड़क पर उतरते हैं तो लाठी चलती है। उन्होंने कहा कि समाज का हर वर्ग जिसको अगर किसी मांग की जरूरत होती हैं, अगर वह सड़क पर उतरते हैं तो लाठी चलाई जाती है। आखिर नीतीश कुमार के पास कोई समाधान नहीं है, जो ऐसे लोगों पर लाठी चलवाते हैं। नीतीश कुमार के पास सिर्फ लाठी ही एक विकल्प रह गया है। चिराग ने कहा कि जब युवा नौकरी मांगता है तो नीतीश सरकार उसका जवाब लाठियों से देती है।

'JDU के कई विधायक हमारे संपर्क में'
चिराग ने कहा कि सबसे ज्यादा विस्फोट तो तब हुआ जब डोमिसाइल नीति को हटा दिया गया और छात्रों को मुसीबत में डाल दिया गया। नीतीश कुमार ऐसा सिर्फ इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि उनको पुरे देश का नेतृत्व करने की इच्छा है। इसलिए डोमिसाइल नीति हटाकर देश के हर कोने से छात्रों को बिहार में आने का मौका दे रहे हैं ताकि उनकी छवि देश में अच्छी बनी रहे। चिराग ने दावा किया कि जेडीयू के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं? 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static