सीट बंटवारे में लालू यादव ने कांग्रेस को बताई औकात, पप्पू यादव को दिया झटकाः सुशील मोदी

Saturday, Mar 30, 2024-11:39 AM (IST)

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने कहा कि इंडी गठबंधन में लालू प्रसाद (Lalu Prasad) ने एकतरफा टिकट बांट कर सहयोगी दलों पर दबाव बढ़ाया, कांग्रेस को दहाई अंक से नीचे रखने की औकात बताई और सीट बंटवारा भी अपनी शर्तों पर किया। इससे महागठबंधन के घटक दल पूर्णिया जैसी कई सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ लड़ते दिखेंगे। इससे एनडीए उम्मीदवारों की जीत का अंतर बढ़ेगा।

लालू ने पप्पू यादव के लिए नहीं खोला राजद का दरवाजा 
सुशील मोदी ने कहा कि पप्पू यादव यदि अपनी पसंद की सीट से नामांकन करते हैं, तो इंडी गठबंधन की मुश्किलें बढ़ेंगी। राजनीति में दोस्ताना लड़ाई जैसी कोई बात नहीं होती। चुनाव में सिर्फ जीत या हार होती है।उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने पप्पू यादव के लिए राजद का दरवाजा नहीं खोला और कांग्रेस में उनका स्वागत नहीं हुआ। पप्पू यादव और उनकी पार्टी के कांग्रेस में शामिल होने के समय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उपस्थित नहीं थे।

कांग्रेस और पप्पू यादव को झटका 
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद ने महागठबंधन में सीट शेयरिंग और टिकट बंटवारे में भी अपने बेटे-बेटियों के सुरक्षित राजनीतिक भविष्य का पूरा ध्यान रखा इसलिए कांग्रेस और पप्पू यादव को झटका दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static