लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफल तो कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान खत्म, पढ़ें बिहार की Top 10 News
Tuesday, Dec 06, 2022-07:39 AM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा की कुढ़नी सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है। यहां पर 5 बजे तक 53 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस उपचुनाव में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से सीधा मुकाबला है। वहीं चुनाव परिणाम 8 दिसंबर को घोषित होंगे। वहीं दुआओं के दौर के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...
कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए मतदान खत्म, 8 दिसंबर को होगी मतगणना
बिहार विधानसभा की कुढ़नी सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है। यहां पर 5 बजे तक 53 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस उपचुनाव में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से सीधा मुकाबला है। वहीं चुनाव परिणाम 8 दिसंबर को घोषित होंगे।
सिंगापुर में RJD सुप्रीमो लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफल
दुआओं के दौर के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया। लालू यादव को उनकी बेटी रोहिणी ने किडनी डोनेट की है। फिलहाल दोनों आईसीयू में हैं। लालू का यह ऑपरेशन करीब 1 घंटे तक चला। वहीं लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने ऑपरेशन के बाद का वीडियो शेयर किया है।
'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम में CM नीतीश ने सुनीं 79 लोगों की समस्याएं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 4, देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे 79 लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए।
सेन डॉयग्नोस्टिक के निदेशक डॉ. संदीप सेन के निधन पर CM नीतीश ने व्यक्त की गहरी शोक संवदेना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सेन डॉयग्नोस्टिक के निदेशक एवं प्रख्यात पैथोलॉजिस्ट डॉ. संदीप सेन के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि डॉ. संदीप सेन एक प्रख्यात पैथोलॉजिस्ट थे और वे सेन डॉयग्नोस्टिक के संस्थापक स्व. डॉ. दिलीप सेन के पुत्र थे। डॉ. संदीप सेन ने सेन डॉयग्नोस्टिक को आसमान की ऊंचाईयों तक पहुंचाया..
भागलपुरः NTPC बिजली संयंत्र में दर्दनाक हादसा
बिहार में भागलपुर जिले के कहलगांव स्थित एनटीपीसी बिजली संयंत्र में एक पिलर से दब जाने से एक संविदा मजदूर की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि बिजली संयंत्र में रविवार को दूसरे चरण के निर्माणाधीन प्रदूषण नियंत्रण चिमनी के पिलर लगाने का काम कुछ मजदूर कर रहे थे तभी अचानक एक पिलर के गिर जाने से दबकर एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।
मीसा भारती ने छोटी बहन के साथ शेयर की तस्वीर, कहा- रोहिणी यादव का डोनर का ऑपरेशन हुआ सफल
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी यादव डोनर का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है। वह पूरी तरह से स्वस्थ है और फिलहाल आईसीयू में हैं। दूसरी तरफ लालू प्रसाद यादव का ऑपरेशन चल रहा है। वहीं मीसा भारती ने छोटी बहन रोहिणी यादव के साथ तस्वीर साझा की है।
भागलपुर में दोहराया गया श्रद्धा हत्याकांडः शकील ने नीलम की हत्या कर हाथ-कान समेत कई अंगों को काटा
बिहार के भागलपुर जिले से दिल्ली की श्रद्धा हत्याकांड जैसी दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर दो भाइयों ने मिलकर एक महिला की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं सिरफिरे ने महिला के हाथ, कान और स्तन भी काट डाले।
नई पहलः जब्त शराब की बोतलों से महिलाएं बना रही कांच की चूड़ियां
बिहार में जहां एक तरफ शराबबंदी कानून लागू है, वहीं दूसरी तरफ आबकारी विभाग द्वारा जब्त की गई अवैध शराब की बोतलों से एक नई पहल शुरू की गई। दरअसल, आबकारी विभाग के द्वारा जब्त शराब की बोतलों से महिलाओं को कांच की चूड़ियां बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
बिहार में शिक्षकों के अजीबो-गरीब आवेदन पत्र हो रहे वायरल
सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। कभी-कभी वीडियो में आपको कुछ नया देखने को मिलता है, जो ट्रेनिंग हो जाता है। फिलहाल ऐसा ही एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल, बिहार के बांका जिले में शिक्षकों द्वारा अजीबोगरीब आवेदन पत्र देकर छुट्टी की मांग की जा रही है। कोई अपने आवेदन में लिख रहा है कि "मेरी मां 2 दिन में मरने वाली है, मुझे छुट्टी दी जाए" तो कोई शादी का खाना खाकर पेट खराब होगा, इसलिए छुट्टी मांग रहा है।
अरवल की घटना को लेकर चिराग ने निकाली पद यात्रा
बिहार के अरवल जिले में मां-बेटी को जिंदा जलाने के विरोध में लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष-सह-जमुई के सांसद चिराग पासवान ने आज अरवल में पद यात्रा निकाली। इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार सरकार अपराधियों की गिरफ्त में है, मुख्यमंत्री से सत्ता नहीं संभल रही।