रघुवंश प्रसाद की पहली पुण्यतिथि आज, लालू यादव और तेजस्वी यादव ने दी श्रद्धांजलि

Monday, Sep 13, 2021-11:53 AM (IST)

पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के दिग्‍गज नेता डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह ​की आज पहली पुण्यतिथि है। इस मौके पर उनके करीबी राजद प्रमुख लालू यादव एवं उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।


लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा, "संघर्षों के साथी हमारे प्रिय ब्रह्म बाबा रघुवंश बाबू को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर नमन और विनम्र श्रद्धांजलि।" वहीं तेजस्वी यादव ने लिखा कि अभिभावक, पार्टी के संस्थापक सदस्य, समता, स्वतंत्रता और सामाजिक न्याय के प्रति समर्पित, गांव, गरीब और किसान की नब्ज समझने वाले वरिष्ठ समाजवादी नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री 'स्व. रघुवंश प्रसाद सिंह जी’ की उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन और भावभीनी श्रद्धांजलि।

 


बता दें कि रघुवंश प्रसाद सिंह बिहार की राजनीति के कद्दावर नेता माने जाते थे और लालू यादव के बेहद करीबी नेता थे। वे समाजवादी आंदोलन से जुड़े रहे। साथ ही उन्होंने देश के ग्रामीण विकास मंत्री के रूप में कई बड़े काम किए थे।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static