चारा घोटाला मामले में हाजिर हुए लालू यादव, अब 30 नवंबर को होगी अगली सुनवाई

Tuesday, Nov 23, 2021-04:33 PM (IST)

 

पटनाः अविभाजित बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाले के एक प्रमुख मामले में आरोपित राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव आज पटना स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में सशरीर उपस्थित हुए। वहीं अब इस मामले की अगली सुनवाई 30 नवंबर को होगी।

चारा घोटाला मामलों की सुनवाई के लिए गठित सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश प्रजेश कुमार के न्यायालय में बैठते ही यादव अपने वकील सुधीर कुमार सिन्हा, प्रभात कुमार और एजाज़ हुसैन के साथ हाजिर होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। साथ ही यादव की ओर से आज न्यायालय में वकीलों का वकालतनामा भी दाखिल किया गया।

लालू यादव की हाजिरी के दौरान न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई थी। यादव न्यायालय कक्ष में करीब 5 मिनट तक रुके। इस दौरान यादव ने अदालत से स्वयं कहा कि वह बीमार चल रहे हैं इसलिए प्रत्येक तिथि पर सशरीर उपस्थित नहीं रह सकेंगे लेकिन जब भी आवश्यकता होगी और न्यायालय का आदेश होगा तो वह उपस्थित रहेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static