INDIA गठबंधन की बैठक से लौटने के बाद हरिहरनाथ मंदिर पहुंचे लालू-राबड़ी, भगवान भोलेनाथ का लिया आशीर्वाद
Monday, Sep 04, 2023-02:55 PM (IST)
सारणः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ पटना से सारण के सोनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने एक साथ हरिहरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे हैं।

जानकारी के अनुसार, लालू यादव और राबड़ी देवी का हरिहरनाथ मंदिर से पहले से ही काफी अधिक लगाव रहा है। लालू जब भी बिहार में होते हैं तो वह हरिहरनाथ मंदिर जाकर जरूर भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। अब लालू एक बार फिर से सोनपुर पहुंचे हैं और यहां वह हरिहरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे हैं।
पहली बार सोनपुर से ही विधायक बने थे लालू यादव
वहीं लालू यादव पहली बार सोनपुर से ही विधायक बने थे और हरिहरनाथ मंदिर से उनकी काफी गहरी आस्था जुड़ी हुई थी। वह मौका चाहे मुख्यमंत्री के रूप में हो या फिर रेल मंत्री के रूप में, वह हरिहरनाथ मंदिर हमेशा जाया करते थे। ऐसे में अब लालू की सेहत पहले से बेहतर है तो वो अपने रथ पर सवार होकर हरिहरनाथ मंदिर पहुंचे।

भ्रष्टाचार और घोटाले के मामलों में फंसा है लालू परिवार
मालूम हो कि लालू यादव का पूरा परिवार इस समय भ्रष्टाचार और घोटाले के मामलों में फंसा हुआ है। लालू यादव पहले ही सजायाफ्ता हैं। इसीलिए लालू के पूरे परिवार महादेव को प्रसन्न करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पटना के सर्कुलर रोड से निकलकर बाबा हरिहरनाथ के दरबार में पहुंचे हैं। सावन का पवित्र महीना खत्म होने के बाद महादेव के लिए यह महीना भी काफी शुभ माना जाता है।

लालू यादव का परिवार देवी-देवताओं को प्रसन्न करने में जुटा है। सावन के महीने में लालू-राबड़ी गोपालगंज में थावे मंदिर पहुंचे थे। इसके बाद मुंबई की बैठक में गए लालू यादव वहां सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे थे। अब भगवान शंकर से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए लालू सोनपुर पहुंचे हैं।

