चुनाव परिणाम के दूसरे दिन ही लालू यादव की बिगड़ी तबीयत, परिवार के साथ दिल्ली रवाना

Thursday, Nov 04, 2021-10:34 AM (IST)

पटनाः बिहार उपचुनाव के नतीजों के दूसरे दिन ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दिल्ली लौट गए। बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत फिर से बिगड़ने लगी थी, जिसके चलते उन्हें दिल्ली वापिस ले जाना पड़ा।

दरअसल, मंगलवार को विधानसभा की दोनों सीटों तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव का परिणाम आया था। दोनों सीटों पर ही राजद की हार हो गई, जिसके बाद बुधवार को लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती एवं छोटे पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव दिल्ली रवाना हो गए। वहीं अब लालू प्रसाद दिल्ली में ही दीवाली मनाएंगे।

लालू यादव के दिल्ली वापिस लौटने पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कई ट्वीट करते हुए तंज कसा है। उन्होंने लिखा, 'जा रहे हैं तो जाइए, मगर आते रहिएगा बिहार... कृष्ण का श्राप लग गया आपको, फिर कौन बचाता... कुछ दिन बाद खुद कहिएगा कि पोस्टर में हमरा फोटो क्यों नहीं आता?' अन्य ट्वीट में नीरज कुमार ने कहा, 'जो कहते थे कर देंगे खेला, लौट रहे देख कर मेला।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static