महागठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार कल, नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं लालू
Monday, Aug 15, 2022-08:46 AM (IST)

पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (राजद ) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव बिहार में महागठबंधन सरकार के 16 अगस्त को होने वाले नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं।
राजद सूत्रों ने रविवार को बताया कि महागठबंधन सरकार के 16 अगस्त को होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार और शपथ ग्रहण समारोह में राजद अध्यक्ष भी शामिल हो सकते हैं। लालू यादव के सोमवार को दिल्ली से यहां आने की संभावना है। लालू स्वास्थ्य कारणों से इन दिनों दिल्ली में अपनी पुत्री एवं राज्यसभा सांसद मीसा भारती के सरकारी आवास पर रह रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार में अभी तक सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कैबिनेट मंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ ली है। 16 अगस्त को मंत्रिमंडल का विस्तार होगा।