पासपोर्ट बनवाना अब और आसान, लखीसराय में चल रहा है तीन दिवसीय मोबाइल सेवा कैंप

Tuesday, Jul 01, 2025-06:15 PM (IST)

लखीसराय: आज दिनांक 01.07.2025 को क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना द्वारा "समाहरणालय कार्यालय परिसर, लखीसराय में आयोजित दिनांक 01 से 03 जुलाई, 2025 तक तीन दिवसीय पासपोर्ट सेवा मोबाईल चैन कैम्प के आयोजन का शुभारंभ स्वधा रिजवी, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, पटना एवं मिथिलेश मिश्र, जिला पदाधिकारी, लखीसराय द्वारा आवेदकों की उपस्थिति में किया गया। 

PunjabKesari
 

डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों में आवेदकों की बढ़ती संख्या एवं लखीसराय जिला में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र न होने के कारण क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना द्वारा लखीसराय में पासपोर्ट सेवा मोबाईल वैन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है ताकि आवेदकों को अपने निवास स्थान के समीप पासपोर्ट संबंधी सुविधा प्रदान की जा सके। ज्ञात को कि दिनांक 12.05.2025 से भारत सरकार द्वारा चीप युक्त पासपोर्ट जारी किया जा रहा है जिसमें आवेदकों से संबंधित सारी जानकारी संग्रहित होगी। अप्रैल 2024 के बाद से कुल नौ कैंप आयोजित किए जा चुके हैं। सिवान, गोपालगंज, पूर्णिया एवं पुलिस जिला बगहा में आयोजित होने के बाद लखीसराय में आयोजित होने वाला यह कैम्प दसवां कैप है।

PunjabKesari

इस कैम्प में नये (Fresh) एवं पुनर्निगमन (Re-issue) पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किये जाएंगे। इस कैम्प के लिए प्रतिदिन 55 अप्वाइंटमेंट स्लॉट जारी किए गए हैं। ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन तथा अधिक जानकारी वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदकों को ऑनलाईन आवेदन भरकर निर्धारित शुल्क जमाकर पासपोर्ट सेवा मोबाईल चैन कैंप के लिए अप्वाइंटमेंट लेना होगा एवं नियत दिन, समय एवं स्थान पर आवश्यक कागजातों की मूलप्रति एवं इन सभी की छायाप्रति लेकर फोटो, उँगलियों के निशान एवं आवेदन तथा मूल प्रमाणपत्रों की जांच हेतु सशरीर उपस्थित होना होगा। 

PunjabKesari

जरूरी कागजात संबंधी जानकारी के लिए आवेदक उपरोक्त वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं। इस कैम्प में पीसीसी हेतु आवेदन, किसी कारण अथवा प्रमाणपत्र हेतु रोके गए आवेदन एवं बिना पूर्व में ऑनलाईन समय लिए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

PunjabKesari

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना आगे भी ऐसी ही सेवा प्रदान करते रहने हेतु चचनबद्ध है। यह प्रसन्नता का विषय है कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना के सहयोग से बिहार पुलिस को वर्ष 2024-25 के लिए पासपोर्ट आवेदन सत्यापन डेटा के आधार पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुलिस का पुरस्कार प्राप्त हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static