नीतीश-लालू पर जमकर बरसे कुशवाहा, कहा- लालू कभी नहीं चाहेंगे कि नीतीश की राजनीति बिहार में और मजबूत हो

Saturday, Sep 02, 2023-04:16 PM (IST)

आराः बिहार के आरा में आज राष्ट्रीय लोक जनता दल पार्टी के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने स्थानीय परिसदन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव पर जमकर हमला बोला। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जदयू के नेता बड़ी उम्मीद लगा कर बैठे थे कि उनके नेता नीतीश कुमार को विपक्षी संगठन इंडिया का संयोजक बनाया जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।

'लालू का अंतिम लक्ष्य है कि अपने बेटे को कैसे भी बिहार का मुख्यमंत्री बना दे'
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लालू यादव ने बैठक के बाद ही अपने भाषण में राहुल गांधी को मजबूत करने की बात कहीं है। लालू लगातार पटना की बैठक से ही राहुल गांधी की ओर संकेत दे रहे हैं और उनको मजबूत करने की बात भी कह रहे हैं। विपक्ष का कोई भी उम्मीदवार प्रधानमंत्री का चेहरा अभी तक क्लियर नहीं हो पाया है तो यह गठबंधन आगे क्या फैसला करेगा यह सोचनीय है। लालू का अंतिम लक्ष्य है कि अपने बेटे को कैसे भी बिहार का मुख्यमंत्री बना दे और वह इसी अध्याय में लगे हुए हैं। नीतीश की मजबूती के लिए लालू कुछ भी काम करें यह कभी संभव नहीं है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लालू यादव कभी नहीं चाहेंगे कि नीतीश कुमार की राजनीति बिहार में और आगे दिन के लिए बड़े या फिर मजबूत हो। आरजेडी का लगातार प्रयास है कि नीतीश जी का आगे की राजनीति समाप्त हो जाए और फिर एनडीए या बीजेपी सिर्फ एक पार्टी बच जाए बिहार में।

'जदयू के कई लोग मेरे संपर्क में'
राष्ट्रीय लोक जनता दल पार्टी के सुप्रीमो ने कहा कि जब से नीतीश कुमार ने निर्णय लिया कि बिहार की कमान हम राजद के हाथों में सौंप देंगे, उस समय से जदयू के समर्थक जो गांव में रहते हैं वह नीतीश कुमार के खिलाफ हो गए और उनमें जबरदस्त आक्रोश भी नीतीश कुमार को लेकर हैं। फिलहाल विपक्ष की एकता के नाम पर जो कुछ भी हो रहा है, उसका प्रभाव बिहार की राजनीति में नहीं होने वाला है।  उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जदयू के लोग उनके संपर्क में हैं, जिनका नाम का खुलासा वह फिलहाल करना उचित नहीं समझते हैं। जदयू के सभी लोग अपना-अपना ठिकाना ढूंढ कर बैठे हुए हैं कई लोग हमारे साथ हैं तो कई लोग बीजेपी के संपर्क में भी है और वो लोग बस मुहूर्त का इंतजार कर रहे हैं की कब व मुहूर्त आएगा और वो लोग वहां से छलांग लगा देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static