बिहार के DNA पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस नेता पर भड़के उपेंद्र कुशवाहा, कहा- इसपर पार्टी आलाकमान लें संज्ञान

Thursday, Dec 07, 2023-11:47 AM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 67 वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आरएलजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार आए दिन ऐसी बातें करते हैं, जिसकी अपेक्षा उनसे नहीं रहती है।

तेलंगाना में कांग्रेस के बड़े नेता रेवंत रेड्‌डी ने बिहार के डीएनए पर सवाल उठाया है। इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार के लोग हर जगह फरियाने में सक्षम हैं। इस तरह के बयान पर कांग्रेस पार्टी के आलाकमान को संज्ञान लेना चाहिए।

"इंडिया गठबंधन की दोस्ती पुरी तरह स्वार्थ"
वहीं, एमपी में जदयू के उम्मीदवारों को करारा झटका लगा है। ऐसे में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अगर जदयू कांग्रेस के साथ भी आती तो 50-100 वोट बढ़ जाता। इंडिया गठबंधन की दोस्ती पुरी तरह स्वार्थ है और इसका कोई फल नहीं होगा। उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू में अपनी वापसी को लेकर चुप्पी साध ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static