राष्ट्रपति ने हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा में टेका माथा, खादी मॉल में खरीदा कुर्ता-पायजामा व साड़ियां

10/22/2021 12:47:26 PM

 

पटनाः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा में माथा टेका। साथ ही महावीर मंदिर में पूजा की। वहीं राष्ट्रपति ने खादी मॉल में कुर्ता-पायजामा और साड़ियां भी खरीदी।
PunjabKesari
3 दिवसीय दौरे पर बिहार आए राष्ट्रपति ने पत्नी और बेटी के साथ पटना सिटी स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा में माथा टेका। इसके बाद महावीर मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे, जहां महावीर मंदिर संरक्षक आचार्य किशोर कुणाल ने लाल गुलाब देकर उनका स्वागत किया।
PunjabKesari
कोविंद ने फर्स्ट लेडी के साथ भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना भी की। आचार्य किशोर कुणाल ने उन्हें केसरिया के राम मंदिर की स्मृति चिह्न और रामचरित मानस भेंट की। इसके बाद राष्ट्रपति बुद्ध स्मृति पार्क पहुंचे। यहां से वह खादी मॉल गए, जहां पर उद्योग मंत्री ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।
PunjabKesari
वहीं राष्ट्रपति ने मॉल में महात्मा गांधी की प्रतिमा को खादी का माला पहनाया। इसके बाद उन्होंने चरखा चलाया। साथ ही अपने लिए 3 कुर्ता और 2 पायजामा और पत्नी व बेटी के लिए सिल्क की साड़ियां खरीदी। इसके बाद शाहनवाज हुसैन ने कोविंद को भगवान बुद्ध और मिथिला पेंटिंग भेंट की।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static