VIDEO: कोसी का कहर...करोड़ों का कटाव रोधी कार्य बेअसर, ग्रामीणों में आक्रोश
Saturday, Feb 08, 2025-05:11 PM (IST)
भागलपुर: भागलपुर के नवगछिया जहांगीरपुर बैसी गांव में कोसी नदी एक बार फिर डराने लगी है। अचानक कोसी नदी के पानी का बहाव तेज हो गया, जिससे असमय भीषण कटाव होना शुरू हो गया है। अगर इस कटाव की स्थिति में प्रशासन जल्द से जल्द कोई एक्शन नहीं लेती.. तो बांध का बड़ा हिस्सा कटकर कोसी नदी में विलीन हो जाएगा। कटाव के कारण कई जगह जमीन धंस गई है। असमय कोसी नदी में भीषण कटाव शुरू होने के कारण लोगों में भय का माहौल बन गया है..