किशनगंज शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही, कचरे में मिले 630 नियोजित शिक्षकों के दस्तावेज, 70 सर्टिफिकेट अभी भी गुम
Monday, Jul 29, 2024-10:25 AM (IST)
किशनगंजः बिहार के किशनगंज जिले में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। नियोजित शिक्षकों के मुकद्दर जिन दस्तावेजों के जरिए चमकने वाले थे। जिन दस्तावेजों के आधार पर राज्यकर्मी का दर्जा मिलना था, वही दस्तावेज कचरे में मिले पाए गए। वहीं 70 नियोजित शिक्षकों के सर्टिफिकेट अभी भी गायब बताए जा रहे हैं।
630 नियोजित शिक्षकों के दस्तावेज कूड़ेदान में पाए गए
दरअसल, आगामी एक अगस्त से नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए काउंसलिंग की शुरुआत होने जा रही है। इसको देखते हुए किशनगंज की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नूपुर कुमार द्वारा नोटिस जारी किया गया। इसी बीच जब नियोजित शिक्षकों के कागजातों की खोजबीन शुरू हुई तो 700 नियोजित शिक्षकों के दस्तावेज गायब मिले। इसके बाद कार्यक्रम पदाधिकारी के कार्यालय में तैनात कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया। खोजबीन करने पर 630 नियोजित शिक्षकों के दस्तावेज शौचालय में रखे कूड़ेदान में मिले लेकिन 70 नियोजित शिक्षकों के सर्टिफिकेट अभी भी गुम है।
दस्तावेज गायब होने के बाद शिक्षकों में रोष
नियोजित शिक्षकों के दस्तावेज गायब होने के बाद शिक्षकों में भारी रोष है। लोगों ने शिक्षा विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षकों को एक अगस्त को राज्यकर्मी का दर्जा मिलने के लिए काउंसलिंग किस आधार पर होगी। जिला प्रशासन से मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की मांग भी की है।
बता दें कि विभाग के द्वारा फरवरी 2024 में सक्षमता परीक्षा आयोजित हुई थी। सफल हुए शिक्षकों का मार्च में वेरिफिकेशन हुआ था। अब काउंसिलिंग कर उनको राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाना था।