Khelo India Youth Games 2025 Hockey Final: खेलो इंडिया हॉकी फाइनल में हरियाणा की धमाकेदार जीत, यूपी को 1-0 से हराया
Wednesday, May 14, 2025-06:11 PM (IST)

राजगीर: हरियाणा ने मंगलवार देर रात राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश को 1-0 से हराकर खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के लड़कों के हॉकी वर्ग का स्वर्ण पदक जीत लिया।
यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच बेहद कड़ा और संघर्षपूर्ण रहा, जहां हरियाणा के कप्तान पंकज शर्मा के नेतृत्व में टीम ने अंतिम क्षणों तक संतुलन बनाए रखा और जीत दर्ज की।
पंकज शर्मा ने कहा, “हम जीतने के लिए ही आए थे और हमने अपने लक्ष्य को पूरा किया। हमारे कोच गुरबाज सिंह ने हमें बेहतरीन ट्रेनिंग दी और हमें हमेशा ट्रैक पर बनाए रखा। हम उन्हें गौरवान्वित करना चाहते थे।”
मुख्य कोच गुरबाज सिंह ने कहा, “हमने खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रशिक्षण दिया और पूरे आत्मविश्वास से खेले। हमारी टीम किसी भी परिस्थिति में मुकाबला करना जानती है और इस जीत ने साबित कर दिया कि हम जूनियर नेशनल्स के लिए तैयार हैं।”
पिछले साल कांस्य पदक जीतने वाली हरियाणा की टीम ने इस बार खिताब अपने नाम किया है और अब उनकी नजरें जूनियर नेशनल टीम का हिस्सा बनने पर हैं।
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के परफॉर्मेंस निदेशक पीयूष कुमार दुबे ने कहा, “खेलो इंडिया गेम्स ने कई होनहार खिलाड़ियों को सामने लाया है। शारदानंद तिवारी जैसे खिलाड़ी, जो अब जूनियर भारतीय टीम के कप्तान हैं, खेलो इंडिया से ही निकले हैं। इस वर्ष 15 केआईए (खेलो इंडिया एथलीट्स) और लगभग 80 एनसीओई (नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) खिलाड़ी इन प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं।”
उन्होंने यह भी बताया कि पिछले दो वर्षों में इन खिलाड़ियों को यूरोप में ट्रेनिंग और मुकाबले खेलने का अवसर मिला है और इनमें से कई को जूनियर भारतीय टीम के लिए चुना गया है।
हरियाणा की टीम आगे नेहरू कप, शास्त्री कप और एमसीसी गोल्ड कप (चेन्नई) जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जूनियर नेशनल्स की तैयारी करेगी।