Khan Sir Hospital : खान सर का हॉस्पिटल बनकर तैयार, ऑपरेशन थिएटर की First Look आई सामने...देखें PHOTOS

Saturday, Oct 25, 2025-02:13 PM (IST)

Khan Sir Hospital : देशभर में मशहूर शिक्षक खान सर (Khan Sir Hospital ) अब शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा में भी बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। खान सर का नया अस्पताल लगभग तैयार है और जल्द ही इसका उद्घाटन होने वाला है। उनका मिशन अब आम जनता को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। 

PunjabKesari

डायलिसिस सेंटर और ऑपरेशन थिएटर तैयार  ।। Khan Sir Operation Theatre

खान सर के अस्पताल के डायलिसिस सेंटर और ऑपरेशन थिएटर फर्स्ट लुक सामने आया है। खान सर ने खुद इन दोनों विभागों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हर एक उपकरण की बारीकी से जांच की। उन्होंने अस्पताल की मशीनों, बेड्स और उपकरणों की गुणवत्ता देखी। खान सर ने खुद भी कई मेडिकल मशीनों को टेस्ट किया और कमियों को तत्काल दूर करने का निर्देश दिया। 

PunjabKesari

दोबारा बनवाना पड़ा ऑपरेशन थिएटर ।। Khan Sir Hospital

सबसे बड़ी खात है अस्पताल का ऑपरेशन थिएटर तोड़कर दोबारा बनाया गया है। शुरुआत में फर्श पर महंगे टाइल्स लगाए गए थे, लेकिन बाद में खान सर ने अपनी क्लास में खुद बताया कि ऑपरेशन थिएटर में टाइल्स नहीं लग सकते क्योंकि टाइल्स के ज्वाइंट्स में बैक्टीरिया और वायरस जमा हो जाते हैं। वहीं अब टाइल्स की जगह पर स्पेशल मेडिकल मैट लगाया गया है। 

PunjabKesari

जल्द होगा उद्घाटन 

सूत्रों के मुताबिक, अस्पताल का उद्घाटन जल्द ही पटना में किया जाएगा। हालांकि खान सर ने अभी तक इसकी लोकेशन का खुलासा नहीं किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static