Bihar SVU raid news: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर रिश्वत! खगड़िया में भ्रष्टाचार का बड़ा भंडाफोड़

Friday, Jul 04, 2025-11:27 AM (IST)

खगड़िया:बिहार के खगड़िया जिले में रिश्वतखोरी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता गोपाल कुमार को विशेष निगरानी इकाई (SVU) पटना की टीम ने गुरुवार को उनके आवास पर छापेमारी कर 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

यह कार्रवाई ब्रजेश कुमार नामक युवक की शिकायत पर की गई, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि गोपाल कुमार उससे मानव बल (मजदूर) की नौकरी दिलाने के एवज में 75,000 रुपये मांग रहे थे। जांच के बाद एसवीयू ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और अभियंता को रिश्वत लेते ही रंगे हाथ पकड़ लिया।

गिरफ्तारी के बाद अभियंता के खिलाफ कांड संख्या 13/25, दिनांक 03 जुलाई 2025 को मामला दर्ज किया गया। इसके बाद उन्हें आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए पटना भेज दिया गया है। इस पूरे घटनाक्रम से बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है और यह कार्रवाई भ्रष्टाचार पर लगाम कसने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static