सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से केदारनाथ और कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एनके यादव ने दर्ज की जीत

11/13/2020 1:57:37 PM

पटनाः बिहार विधान परिषद की आठ सीट के लिए हुए चुनाव में सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के केदारनाथ पांडेय निर्वाचित घोषित किए गए। वहीं कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एक बार फिर भाजपा के डॉ. एन. के. यादव निर्वाचित घोषित किए गए हैं।

राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, विधान परिषद की चार शिक्षक और चार स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 22 अक्टूबर को हुए चुनाव में पड़े वोटों की गिनती गुरुवार से चल रही है। मतगणना समाप्ति के बाद सारण शिक्षक निर्वाचन से भाकपा के केदारनाथ पांडेय निर्वाचित हुए हैं।

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से पांडेय ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) समर्थित उम्मीदवार चंद्रमा सिंह को पराजित किया। पांडेय ने इस सीट पर अपना कब्जा बरकराार रखा है। वहीं मतदान समाप्ति के बाद कोसी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के डॉ. एन. के. यादव निर्वाचित हुए हैं। उल्लेखनीय है कि कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से इससे पूर्व भी डॉ. यादव ही निर्वाचित हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static