JEE Main : NTA ने जारी किया शेड्यूल, कब और कैसे भरें फॉर्म जानें यहां

Sunday, Oct 19, 2025-04:49 PM (IST)

JEE Mains 2026 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2026 के आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली हैं। देशभर के लाखों इंजीनियरिंग अभ्यर्थियों के लिए यह एक अहम परीक्षा है। परीक्षा इस बार भी दो सत्रों में होगी — पहला सत्र जनवरी 2026 में और दूसरा सत्र अप्रैल 2026 में आयोजित किया जाएगा।

JEE Main 2026 Schedule | JEE Main Exam Dates | NTA JEE Registration

पहले सत्र की परीक्षा 21 जनवरी से 30 जनवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अक्टूबर 2025 से शुरू हो जाएगी। वहीं, दूसरे सत्र की परीक्षा 1 अप्रैल से 10 अप्रैल 2026 के बीच होगी और इसके लिए आवेदन जनवरी 2026 से लिए जाएंगे।

How to Apply for JEE Main 2026 | NTA JEE Online Form | Step-by-Step Registration

  • Visit Official Website: सबसे पहले उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in
  •  पर जाएं।
  • Candidate Activity Section में जाएं और New Registration लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जरूरी जानकारी भरें — जैसे नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, और अन्य डिटेल्स।
  • सभी दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट करने के बाद आवेदन की एक कॉपी डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रखें।


JEE Main 2026 Documents Required | NTA Guidelines | Eligibility Criteria

  • NTA ने अभ्यर्थियों को आवेदन से पहले सभी जरूरी दस्तावेज़ संभालकर रखने की सलाह दी है।
  • इनमें शामिल हैं —
  • Aadhaar Card
  • UDID Card (दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए)
  • Valid Category Certificate (EWS / SC / ST / OBC-NCL)

Engineering Entrance Exam | IIT Admission | NTA JEE 2026 Overview

JEE Main परीक्षा भारत की सबसे बड़ी National Level Entrance Exam है जो इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है।
यह परीक्षा IIT, NIT, IIIT और GFTI जैसे टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश पाने का पहला कदम है। जो उम्मीदवार JEE Advanced में शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए यह अनिवार्य परीक्षा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static