EWS आरक्षण पर SC के फैसले का JDU ने किया स्वागत, विजय चौधरी बोले- यह बिहार सरकार की नीति की जीत

Monday, Nov 07, 2022-05:11 PM (IST)

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): EWS को आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लेकर बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि यह बिहार सरकार की नीति की जीत है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने ही सबसे पहले यह आरक्षण दिया था और हम इस निर्णय का स्वागत करते है।

बता दें कि उच्चतम न्यायालय ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) को नौकरियों और उच्च शिक्षा में 10 फीसदी आरक्षण का प्रावधान करने वाले 103वें संविधान संशोधन की वैधता को बरकरार रखा है। न्यायमूर्ति ललित और संविधान पीठ के सदस्य न्यायमूर्ति एस रविंद्र भट्ट ने 103वां संविधान संशोधन से असहमति व्यक्त की, जबकि न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी, न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी और न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला ने आरक्षण के लिए 103 वां संविधान संशोधन को उचित बताते हुए उसे बरकरार रखने के पक्ष में अपना फैसला सुनाया।

वहीं दो सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम पर विजय चौधरी ने कहा कि मोकामा की जीत महागठबंधन की सीधी जीत है और गोपालगंज की जीत भाजपा की मनुपुल्टेड जीत है। वहां चुनाव को प्रभावित करने के लिए भाजपा ने थर्ड फोर्थ प्लेयर को खड़ा किया था। इस नतीजे को देखने से यही लगता है जो स्थिति थी वही रह गई तो भविष्य यही दिखता है कि जो स्थिति अभी है वही रह जाएगी। अगर 2025 में अभी जो स्थिति है वही रह जाएगी तो क्या होगा ?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static