अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति-पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, जेडीयू सांसद संजय झा ने भी पूर्व पीएम को किया याद

Saturday, Aug 17, 2024-10:49 AM (IST)

पटनाः पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के मौके पर ‘सदैव अटल’ स्मारक नई दिल्ली में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस प्रार्थना सभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,​ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए परिवार के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। वहीं, जेडीयू सांसद संजय झा ने भी इस प्रार्थना सभा में अटल बिहारी वाजपेयी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस प्रार्थना सभी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जेडीयू सांसद संजय झा बात करते नजर आए।

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की दत्तक पुत्री नमिता कौल भट्टाचार्य ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। एनडीए के अन्य नेताओं ने भी सदैव अटल में पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी। वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पूर्व पीएम को याद किया। उन्होंने लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल जी की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।"

PunjabKesari

गृह मंत्री अमित शाह ने भी अटली जी को किया याद
अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी उन्हें याद किया। उन्होंने कहा, "देश में जब-जब राजनीतिक शुचिता, राष्ट्रहित के प्रति निष्ठा व सिद्धांतों के प्रति अडिगता की बात आएगी, अटल जी जरूर याद आएंगे। एक तरफ जहां भाजपा की स्थापना के माध्यम से उन्होंने राष्ट्रहित की वैचारिकी को लोकप्रिय बनाया, वहीं प्रधानमंत्री के रूप में देश को सामरिक व आर्थिक रूप से मजबूती दी। भारत रत्न श्रद्धेय अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन करता हूं।"

वहीं विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, "भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हमारे देश की सुरक्षा और आर्थिक आधुनिकीकरण में उनके आजीवन योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static